June 15, 2019
मिठाई दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 18 हजार रूपये पार
रायपुर,15 जून (आरएनएस)। कशिष्ठ मेंस वियर के पास लाखेनगर ढाल में स्थित एक मिठाई दुकान का अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे 18 हजार रूपये चोरी कर ले गया। प्रार्थी मयंक शर्मा निवासी ललीला चौक सिंधी गली बढ़ईपारा ने घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है। घटना 2 जून की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
000