संचार क्रांति योजना : स्मार्टफोन वितरण संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत महिलाओं और कॉलेज के युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मेें आगामी 8 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्मार्टफोन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक तैयारी और त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करनेे के साथ ही किस दिन किस ग्राम पंचायत मेें स्मार्टफोन का वितरण होगा आदि के संबंध जानकारी के लिए जिला पंचायत रायपुर मेें कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0771-2431077 है। इस कंट्रोल रूम से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोग स्मार्ट फोन वितरण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने बताया कि संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 8 सितंबर से स्मार्टफोन वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण केंद्र निर्धारित कर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। ग्राम पंचायत सचिवों को नगरीय निकायों में स्मार्टफोन वितरण के दौरान एक्सपोजर विजिट भी कराया गया है।