भूपेश सरकार ने 3 माह में 11886 घरों तक पहुंचाई बिजली

रायपुर, 22 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य पहुंच विहीन गांवों में तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 11886 घरों में आखिरकार उम्मीदों की रौशनी पहुंच ही गई। गत वर्ष के अंतिम माह तक यहां बिजली नहीं पहुंच पाई थी और हजारों आदिवासी परिवार अंधरे में रहने को मजबुर थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने यहां तक विद्युत कनेक्शन की सुविधा पहुंचा कर हजारों परिवार और उनकी उम्मीदों को रौशन कर दिया है।
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इन इलाकों तक बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू यहो गई थी। इसकी जिम्मेदारी क्रेडा को सौंपी गई। क्रेडा ने भी तत्परता दिखाते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर अमल करते हुए विगत 03 माह में ही लगभग 11886 घरों को सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युतीकृत किया है। इनमें से अधिकांश अविद्युतीकृत घर एल.डब्ल्यू.ई. जिलों के हैं जहां यह कार्य करना बहुत चुनौती भरा था। इन गांवों में परम्परागत विद्युत ग्रिड से बिजली पहुंचाना संभव ही नहीं था। क्रेडा की तत्परता और नई सरकार की पहल से इन अंधेरे घरों में रोशनी आई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »