August 15, 2019
मुख्यमंत्री ने ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
रायपुर, 15 अगस्त (आरएनएस)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज यहां राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन के पास टाऊन हॉल में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह छायाचित्र प्रदर्शनी आगामी 21 अगस्त तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय को शॉल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, इतिहासकार प्रो. रमेन्द्रनाथ मिश्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।