दिव्यांग मतदान केन्द्र में सुखनंदन सिंह ने डाला पहला वोट
बैकुंठपुर-रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। निवार्वचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कोरिया के मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित मतदान केन्द्र में आज सुबह दिव्यांग सुखनंदन सिंह पिता हीरासिंह ने उत्साह के साथ पहला वोट डाला। श्री सिंह ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि इस केन्द्र को दिव्यांग केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है तो वो प्रात: 6 बजे मतदान केन्द्र में पहुंच गया। यहां की तैयारियां और शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को देखकर सुखदंन काफी प्रसन्न है। दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए सुखनंदन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतरीन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को अपनी ओर से बधाई दी और लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से मतदान की अपल की। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह मतदान केन्द्र क्रमांक 108 बैकुंठपुर-2 शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किया गया है।