January 7, 2018
लाल आतंक से थर्राया उत्तर छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लाल आतंक से दहशत का माहौल है। दरअसल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना इलाके में बीती रात मैवादियों ने बाक्साइड की कुकुद माइंस सहित कुदाग इलाके में 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। वहीं एक बार फिर से माओवादियों ने क्षेत्र की बाक्साइड खादान को निशाना बनाया है। झारखंड सीमा से लगे दो इलाकों में नक्सलियों ने 2 ट्रक, 1 केसीबी मशीन, 2 पोकलेन सहित 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।