August 14, 2019
मुख्यमंत्री को दिव्यांग बहनों ने बांधी धान की राखी
रायपुर, 14 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में समूह की बहनों ने धान से बनी रखी बांधी दी। मुख्यमंत्री को नवचेतना समूह की सीमा भरतिया और रोशनी समूह की किरण साहू ने बताया कि उनके समुह द्वारा रखी और ज्वेलरी का निर्माण किया जा रहा है। समूह के पास दुकान नही होने के कारण अभी समूह की बहने घूम-घूम कर बेचती है। उन्हें समूह के कारोबार के लिए दुकान की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह को दुकान उपलब्ध कराने के लिए भरोसा दिलाया।