सीडीकांड : सीबीआई दबाव में कर रही काम-भूपेश बघेल

रायपुर, 28 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा में सीडीकांड का चलन कोई नई बात नहीं है, इसके पूर्व भी भाजपा के अंदर ही कई सीडीकांड हो चुका है। इस मामले में मुझे षडय़ंत्र के तहत फंसाया गया। इस पूरे मामले में सीबीआई दबाव में काम कर रही है।
उक्त बातें पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने आज पत्रकारवार्ता में कही। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा में सीडी का खेल नया नहीं है। इसके पूर्व भी गुजरात में भाजपा ने अपने ही नेताओं व मंत्रियों की सीडियां बनवाई थी। मध्यप्रदेश में भी ऐसी ही सीडी बनवाई गई। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इस तरह की सीडी बन गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सीबीआई दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वेब पोर्टल और सोशल मीडिया में वीडियो क्लीपिंग एक माह पहले से चल रही थी, तब भाजपा के लोगों की नींद नहीं टूटी थी। जब उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल सीडियां लहराई और इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने सीडी बनवाने, बंटवाने वालों की तो जांच ही नहीं की। इसी से समझा जा सकता है कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अंतागढ़कांड, झीरमघाटी कांड की जांच सीबीआई से क्यों नहीं कराई गई? जबकि कांग्रेस ने इसकी मांग की थी तो विधानसभा में झीरमकांड की सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार ने हामी भरी थी। नॉन घोटाला, इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, अभिषाक सिंग का मामला जैसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिनकी कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इन मुद्दों पर सीबीआई से जांच क्यों नहीं कराई गई? उन्होंने झीरमघाटी कांड को राजनीतिक अपराधिक षडय़ंत्र करार देते हुए कहा कि षडय़ंत्रकारी चाहें जितना बच लें, सच्चाई सामने आकर रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »