राज्य के 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित

रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के असर से प्रदेश में चौतरफा बारिश हो रही है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है।

मौसम केन्द्र रायपुर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में बने तगड़े सिस्टम और प्रदेश के निकट बने कम दबाव क्षेत्र के असर से प्रदेश में इस समय चौतरफा बारिश हो रही है। इसी क्रम में राज्य के बिलासपुर, मुंगेली, धमतरी, दुर्ग, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इन 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि इन जिलों में अतिसतर्कता बरतते हुए राहत व बचाव के लिए तत्काल तैयार रहना होगा।

इसी तरह राज्य के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद और कोण्डागांव जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के राहत आयुक्त को भेजे सूचना में हर संभव सहायता व मदद के लिए तैयार रहने कहा गया है। इधर बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई जोरदार बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं अभी चौबीस घंटों के दौरान बारिश की गतिविधियां लगातार जारी रहने की संभावना जताई गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »