सिकलसेल से बचने जागरूकता जरूरी : भूपेश बघेल
रायपुर, 19 जून (आरएनएस)। लोगों को सिकल सेल के प्रति जागरूक रहना होगा, जनजागरूकता से ही इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बड़ी आबादी इस बीमारी से पीडि़त है। यह एक आनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी से पीडि़त माता-पिता से ही यह अगली पीढ़ी तक पहुंचती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने परिवार, समुदाय और प्रदेश के लोगों को जागरूक कर ही सिकल सेल से बच सकते हैं। उन्होंने इसका प्रसार रोकने विवाह के पूर्व वर-वधू का रक्त परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने कहा। उन्होंने कहा कि सिकल सेल के समुचित प्रबंधन, खान-पान और सही जीवन शैली अपनाकर इसके रोगियों का जीवन लंबा और सुखदायी बनाया जा सकता है। सिकल सेल की जांच गर्भ में पल रहे शिशु से लेकर युवावस्था तक कभी भी की जा सकती है।