चेक में कूटरचना कर 8 लाख निकालने का प्रयास, दो दलालों पर जुर्म दर्ज
कोरबा 27 दिसम्बर (आरएनएस)। । जमीन रजिस्ट्री के दौरान राशि भरकर दिए गए चेक में कूटरचना कर रकम निकालने का प्रयास करने के मामले की शिकायत पर दो जमीन दलालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में शावेल आपरेटर पदस्थ शउमीन विश्वास रामपुर चौकी अंतर्गत आरपी नगर फेस-2 में निवासरत है। शाउमीन द्वारा नकटीखार में क्रय हेतु जमीन की तलाश की जा रही थी। इसी सिलसिले में उसका संपर्क जमीन दलाल अली अकबर से हो गया। उसने शाउमीन को बताया कि नकटीखार में खसरा नंबर 139 में से रकबा 10 डिसमिल भूमि उसकी जानकारी में है। उक्त जमीन को उसने शाउमीन को दिखाया था। 8 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान शाउमीन की पत्नी कनिका विश्वास के एमपी नगर एसबीआई ब्रांच के खाता नंबर के चेक क्रमांक 529659 से रजिस्ट्री के दौरान भू-स्वामी चंपा बाई को 4 लाख रुपए भरकर चेक प्रदान किया गया था। चंपा बाई व तीन अन्य नाबालिगों को सौदा की रकम मिलनी थी। 20 फरवरी को उप पंजीयक कार्यालय कोरबा में रजिस्ट्री के दौरान 19 फरवरी 2018 को काटा गया चेक 4 लाख रुपए भरकर दिया गया था। इसके अलावा अली अकबर को 3 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान किया गया था। इसके बाद भी वह प्रतिमाह 25 हजार रुपए शाउमीन से वसूल रहा था।