सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अब बालीकोंटा की बजाए जापीकोंटा में लगेगा

जगदलपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। शहर से लगे गांव बालीकोंटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए देखी गई 3 एकड़ की जमीन में मरघट का बड़ा हिस्सा आने के चलते इसका आदिवासियों ने विरोध किया। इसे लेकर कलेक्टर और राजस्व मंडल तक की दौड़ भी आदिवासियों ने लगाई। कलेक्टर डॉ. अय्याज फकीरभाई तंबोली ने राजस्व अमले में शामिल तहसीलदार सुंदरलाल धृतलहरे, निगम आयुक्त अरविंद एक्का और दो पटवारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां महापौर जतिन जायसवाल भी मौजूद रहे।

जापीकोंटा में करीब ढाई एकड़ की जमीन का चिन्हांकन किया गया है, जहां एसटीपी लगाने के लिए अब कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि बालीकोंटा में बने मरघट में बनने वाले एसटीपी का विरोध ग्रामीण कर रहे थे, जिसे अब दूसरी जगह पर शिफ्ट किए जाने से आदिवासियों ने प्रशासन का आभार माना है।

गांव की सरपंच तायमनी कश्यप ने बताया कि जब कलेक्टर यहां मुआयना करने पहुंचे तो उन्होंने मरघट की जमीन देखी और आश्वासन दिया कि मरघट किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »