November 9, 2018
पीएम रायपुर पहुंचे, सीएम ने किया एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत
रायपुर, 09 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास पर शुक्रवार को विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राजेश मूणत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु प्रदेश प्रवास पर आज यहां पहुंचे हुए है। प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों द्वारा स्वागत करने के पश्चात वे हेलीकाप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मुख्यमंत्री भी है। प्रधानमंत्री जगदलपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के पश्चात श्री मोदी अपरान्ह करीब 3.25 में हेलीकाप्टर से रायपुर पहुंचकर 3.30 में विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
०००