बलौदाबाजार, 9 मई (आरएनएस)। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित नये कोविड अस्पताल में मरीज़ों का इलाज शुरू हो गया है। पहले दिन आज 3 कोरोना मरीज़ भर्ती किये गए हैं। तीनों मरीज़ बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं। नये कोविड अस्पताल के प्रभारी एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि रविवार की रात में यहां मरीज़ों को भर्ती किया गया हैं। उन्हें ऑक्सीजन वार्ड में रखकर इलाज शुरू कर दिया गया है। सभी की हालत ठीक है। गौरतलब है कि इस अस्पताल का लोकार्पण 7 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल तरीके से किया था। दूसरे दिन अच्छी तरह से सैनीटाइज़ करने के बाद आज से मरीज़ों की भर्ती शुरू हो गई है। पांच सौ बिस्तर के इस विशेष कोविड अस्पताल में 120 ऑक्सीजन बेड और 380 सामान्य मरीज़ों के लिए इलाज की सुविधा है। 13 डॉक्टर और लगभग डेढ़ सौ पैरामेडिकल स्टॉफ यहां मरीज़ों की सेवा करेंगे। राज्य सरकार की ओर से उन सभी का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »