कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी शुरू की
नईदिल्ली,06 अगस्त (आरएनएस)। कोयला मंत्रालय ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के लिए 27 कोयला खदानों की नीलामी और 15 कोयला खदानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। कोयला ब्लॉकों की नीलामी के निर्धारित उद्देश्य के अनुसार, सरकार ‘गैर विनियमित क्षेत्र के इस्तेमालÓ के लिए 21 कोयला खदानों और ‘लोहा एवं इस्पात उद्योग के इस्तेमालÓ के लिए 6 कोकिंग कोल खदानों की नीलामी कर रही है। बिजली क्षेत्र के लिए 5 कोयला खदानों, कोयला विक्रय के लिए 9 कोयला खदानों और लोहा एवं इस्पात उद्योग के लिए 1 कोयला खदान का आवंटन किया जा रहा है।
इन 42 कोयला खदानों से प्रतिवर्ष अधिकतम 70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा। निविदा आमंत्रण सूचना और आवेदन आमंत्रण सूचना 3-4 अगस्त के समाचारपत्र में प्रकाशित की गई हैं। मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एमएसटीसी) के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रोनिक निविदा प्रक्रिया संचालित होगी। निविदा दाता के पंजीकरण और निविदा प्रपत्र के विक्रय की अंतिम तिथि 13 सितंबर है और निविदा के लिए निर्धारित तिथि 19 सितंबर है। एमएसटीसी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर से 8 नवंबर तक इलेक्ट्रोनिक निविदा प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
००