January 11, 2020
प्रधानमंत्री ने कन्नौज सड़क दुर्घटना पर शोक प्रकट किया
नईदिल्ली,11 जनवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है।
उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग लग गई। इस आग में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है। बस में 40 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं।
००