पीएम मोदी के पिता के सवाल पर पलटवार

नई दिल्ली ,27 नवंबर (आरएनएस)। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस नेता के प्रधानमंत्री के पिता पर दिए बयान को आड़े हाथों लेते हुए विपक्षी पार्टी पर बड़ा हमला किया। जेटली ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक ब्रांड के लिए सरनेम का इस्तेमाल करती है।
जेटली कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेवार के उस बयान का हवाला दे रहे थे जो उन्होंने राजस्थान में चुनावी बैठक के दौरान कहा था। मुत्तेवार ने कहा कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया राहुल गांधी के पैरेंट्स को जानती है तो वहीं कोई नहीं मोदी के पिता को जानता है। केन्द्रीय वित्तमंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि लाखों प्रतिभावन राजनीतिक कार्यकर्ता जो साधारण परिवार से आते हैं वह कांग्रेस की तरफ से लीडरशिप टेस्ट में फेल करार दिए जाएंगे। अपनी बातों पर तर्क देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने तीन साधारण सवाल किए लेकिन किसी का भी सही जवाब नहीं मिला। उनका सवाल था कि गांधी जी के पिता का क्या नाम था, सरदार पटेल के पिता का क्या नाम था और सरदार पटेल की पत्नी का क्या नाम था? जेटली ने लिखा कि मेरी ज्ञानी दोस्तों के पास सही जानकारी नहीं था। यह कांग्रेस की राजनीतिक त्रासदी है और राष्ट्र पर इसका प्रभाव है। जेटली ने कहा कि सरदार पटेल और सुभाष चन्द्र बोस के योगदान को कमतर करके आंका गया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »