ओव्हरलोड स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
महासमुंद, 28 जुलाई (आरएनएस)। ओव्हरलोड स्कूली वाहनों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार यातायात प्रभारी सुधांशु बघेल के मार्गदर्शन में यातायात विभाग की टीम ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों के वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। चालकों को पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अनुसार ही यातायात नियम एवं शर्तों के पालन में वाहन चलाने अपील की थी।
शुक्रवार को क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को वाहनों में बिठाकर सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें कुछ निजी स्कूलों के वाहनों के अलावा अन्य निजी वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही वाहनों की फिटनेस, आरसी बुक, प्रदूषण, बीमा, लाइसेंस, स्पीड गवर्नर आदि की जांच की गई। बघेल ने बताया कि 17 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। सुको की गाइड लाइन के अनुसार वाहन नहीं चलाने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है यह आगे भी जारी रहेगी।