February 5, 2018
ऐतिहासिक और अध्यात्मिक विरासत का कुंभ है राजिम मेला-सोनमणी बोरा
राजिम, 03 फरवरी (आरएनएस)। धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणी बोरा ने राजिम कुंभ कल्प मेला के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजिम का यह कुंभ धार्मिक, अध्यात्मिक ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का कुंभ है। यहां पर सभी वर्ग के लोग पूरी श्रध्दा भावना के साथ पहुंचकर भगवान राजीव लोचन और कुलेष्वर महादेव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए स्वयं को कृतार्थ समझते है। माघ पूर्णिमा से महाषिवरात्रि तक चलने वाले इस कुंभ आयोजन में विद्यार्थी वर्ग को जोडऩे की भावना से प्रेरित होकर तथा प्रदेष की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत परिचय करवाना भी है। इसी उद्देष्य को लेकर इस वर्ष कुंभ में दूषित होती नदियों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जनजागरण हेतु मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।