मुख्यमंत्री ने आश्रम के विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया
रायपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को 75वें जन्म दिवस के अवसर पर धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम दुगली में आयोजित ग्राम सुराज एवं वनाधिकार मड़ई तथा सद्भावना दिवस कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अरब 34 करोड 52 लाख रूपए के कुल 121 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके पहले, मुख्यमंत्री बघेल ने आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय बालक आश्रम का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री के आश्रम पहुंचने पर विद्यार्थियों ने गुलाब फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा 14 जुलाई 1985 को दुगली प्रवास के दौरान इसका अवलोकन किया गया। यह आश्रम भी उसी साल से संचालित है। यह जिले का सर्वप्रथम आवासीय आश्रम है। मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ मंत्रियों व अतिथियों ने आश्रम के विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। बच्चों ने बताया कि आश्रम में प्रतिदिन मीनू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है। उन्होंने बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में भी पूछा, तो किसी ने शिक्षक, किसी ने डॉक्टर और किसी ने इंजीनियर बनने की इच्छा प्रकट की।