18 तहसीलदार-अधीक्षक बने डिप्टी कलेक्टर
रायपुर, 27 जून (आरएनएस)। राज्य में पदस्थ तहसीलदारों, अधीक्षकों, भू-अभिलेख-आयुक्त तथा कलेक्टर कार्यालयों के अधीक्षकों को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार अधीक्षक कार्यालय कलेक्ट्रेट भू-अभिलेख बिलासपुर वहिदुर्रहमान को डिप्टी कलेक्टर जिला सूरजपुर, रामशीला लाल, अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख सरगुजा को डिप्टी कलेक्टर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, अरूण कुमार सोनकर तहसीलदार राजनांदगांव को डिप्टी कलेक्टर जिला दुर्ग, श्रीमती गीता शुक्ला तहसीलदार पटवारी प्रशिक्षण शाला रायपुर को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर, श्रीमती लता उर्वसा तहसीलदार बिलासपुर को डिप्टी कलेक्टर जिला राजनांदगां, संदीप ठाकुर तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा को क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर, जयशंकर उरांव विशेष सहायक अजा, अजजा, अपिव एवं अल्पसंख्यक विकास एवं स्कूल शिक्षा को यथावत पद पर बनाए रखा गया है। श्रीमती शारदा अग्रवाल तहसीलदार दुर्ग को प्रबंधक छग राज्य भंडार गृह निगम रायपुर, देवसिंह उईके तहसीलदार बेमेतरा को डिप्टी कलेक्टर जिला बेमेतरा, श्रीमती सरस्वती बंजारे तहसीलदार जांजगीर-चांपा को डिप्टी कलेक्टर जिला रायगढ़, अमित कुमार गुप्ता तहसीलदार बिलसपुर को डिप्टी कलेक्टर जिला सरगुजा, श्रीमती पूनम शर्मा तहसीलदार एनआरडीए रायपुर को डिप्टी कलेक्टर जिला रायपुर, जागेश्वर कुमार कौशल तहसीलदार दुर्ग को सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर, प्रकार कुमार टंडन तहसीलदार दुर्ग को डिप्टी कलेक्टर जिला कबीरधाम, कुमारी गीता रायस्थ तहसीलदार कांकेर को डिप्टी कलेक्टर जिला दुर्ग, प्रताप कुमार ठाकुर तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा को डिप्टी कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, आरके दीक्षित अधीक्षक जिला कार्यालय रयपुर को डिप्टी कलेक्टर जिला रायपुर, सीएल झोलपे अधीक्षक संभागायुक्त कार्यालय दुर्ग को डिप्टी कलेक्टर जिला कांकेर बनाया गया है।