चंडी मंदिर में चोरों का धावा, चांदी की सामग्री पार
महासमुंद, 09 जनवरी (आरएनएस)। जिला मुख्यालय से १२ किमी दूर स्थित मां चंडी मंदिर में बीती रात दो नकाबपोश ने प्रवेश कर गर्भगृह में रखे चांदी के जेवरात एवं नकदी रुपए की चोरी कर ली। सूचना मिलते आज सुबह कोतवाली पुलिस एवं अन्य टीम पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो चुके है, लेकिन चेहरे में नकाबपोश होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है।
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो दो नकाबपोश बुधवार की रात १२.४० बजे मंदिर के पीछे दरवाजे का ताला अपने पास रखे राड से तोड़ा। अंदर प्रवेश कर मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए तीसरा ताला तोड़ा। गर्भगृह में प्रवेश कर चांदी का क्षत्र, मुकुट, कुंडल और दान पेटी में रखे ३ हजार रुपए नकदी को चोरी कर ली। चोरों ने बढ़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।