June 19, 2019
सीएम की घोषणा पर बाजार पहुंचे लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
रायपुर-दंतेवाड़ा, 19 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर तत्काल अमल करते हुए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम, पैरामेडिकल की टीम ने दंतेवाड़ा बाजार में पहुंच कर यहां आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का हॉट-बाजार में ही स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, ताकि उन्हें छोटी-छोटी तखलीफों के लिए दूर तक न जाना पड़े। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद आज पैरामेडिकल और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी टीम ने दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर यहां आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।