ट्रक चालक से लूट का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद, 20 दिसंबर (आरएनएस)। बसना क्षेत्र के सागरपाली के पास बुधवार सुबह ओडिशा से सामान लेकर बलौदाबाजार जा रहे ट्रक को रोककर चालक के साथ लूट के इरादे से मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अल्टो कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ओडिशा के भुनेश्वर निवासी ट्रक चालक सीताकांत स्वाई ने बुधवार सुबह थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि वह ओडिशा से ट्रक क्रमांक ओडी 05 जेड 2817 से सामान लेकर बलौदाबाजार जाने के लिए निकला। सुबह 5 बजे सागरपाली के पास पहुंचा, तभी अल्टो क्रमांक सीजी 13 सी 2165 में सवार तीन युवकों ने ट्रक रोका। कार सवार ताराचंद साहू, कमलकांत चौरसिया और सलमान खान ने उसके साथ मारपीट की और रूपये देने की मांग करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराए ट्रक चालक ने थाना पहुंच घटना की जानकारी दी। बाद पुलिस ने तीनों युवकों को धारा 294, 323, 506, 341, 384, 427/34 के तहत गिरफ्तार कर लिया।