July 23, 2019
मुख्यमंत्री निवास पर 24 को जन चौपाल
कोरबा 23 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित सरकारी निवास पर बुधवार 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से लगेगी जन चौपाल। जहां वे जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीडबैक से अवगत होंगे। मुख्यमंत्री जन चौपाल में व्यक्तियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात भी करेंगे। मालूम हो कि जन चौपाल का कार्यक्रम इस माह की 3 तारीख से शुरू हुआ था।