76 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रायपुर रेलवे स्टेशन
रायपुर, 23 जुलाई (आरएनएस)। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर रेलवे स्टेशन 76 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है, जबकि दुर्ग रेलवे स्टेशन 24 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है।
रायपुर रेल मंडल के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन मंडल रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर मंडलों के 17 महत्वपूर्ण स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से 419 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इनमें रायपुर मंडल अंतर्गत रायपुर स्टेशन में 76 कैमरे लगाए गए है, वहीं दुर्ग स्टेशन में 24 एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में 07 कैमरे लगाये गए है। इस प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग स्टेशन एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में मिलाकर कुल 107 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है। इसी प्रकार बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में जिनमें रायगढ़ में 9, चाम्पा में 8, बिलासपुर में 85, शहडोल स्टेशन में 8 एवं कोरबा स्टेशन में 8 इस प्रकार बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 118 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है। इसी प्रकार नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है जिनमें इतवारी में 19, काम्पटी में 13, तुमसर में 13, गोंदिया में 87, बालाघाट में 12, डोंगरगढ़ में 15, राजनांदगांव में 15, भंडारा में 13 एवं छिंदवाड़ा में 8 है। इस प्रकार नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 195 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है। इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर,रायपुर एवं नागपुर मंडल के 17 स्टेशनों में कुल 419 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है।