July 19, 2019
प्रदूषण इतना की मछलियों के मुंह से भी निकलता है काला पानी-अनिता शर्मा
रायपुर, 19 जुलाई (आरएनएस)। विधानसभा में आज प्रश्रोत्तरकाल में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने उरला औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र के कारण धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या से व्याप्त है। दिन ब दिन यह मामला और भी गहराता जा रहा है। पेयजल की समस्या इतनी हो गई है कि शासन को क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल की आपूर्ति करानी पड़ेगी।
सदन में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की ओर मुखातिब होते हुए बताया कि मछलियों के मुंह से भी काला पानी निकलता है। इससे स्वयं ही समझा जा सकता है कि प्रदूषण की स्थिति कितनी भयावह है।