नलकूपों को सफल बनाने प्रायवेट सेक्टर से भी कराया जाएगा काम-गुरू रूद्रकुमार
रायपुर, 19 जुलाई (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विधानसभा में आज नलकूप खनन से संबंधित प्रश्रों के जवाब में कहा कि वाटर लेबल के कम होने के कारण कई नलकूप असफल हो जाते है, लेकिन अब जहां नलकूप असफल हो रहे है वहां जरूरत पडऩे पर प्रायवेट सेक्टर से भी काम कराया जाएगा ताकि नलकूप का कार्य सफल हो।
सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रश्रकाल में यह मामला उठाया। उन्होंने विभागीय मंत्री से जानना चाहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में रायपुर नगर में नलकूप खनन के कितने कार्य हुए है। इनमें कितने सफल व कितने असफल हुए। इसके जवाब में मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बताया कि 43 नलकूप के कार्य हुए है। इनमें 31 सफल एवं 12 असफल हुए। मंत्री ने बताया कि असफल हुए नलकूप अलग-अलग कारण से हुए है। कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या पुरानी मशीनों के कारण नलकूप के कार्य सफल नहीं हो पाये है। मंत्री ने कहा कि पुरानी मशीनें अच्छी कंडीशन में है। उन्होंने कहा कि वाटर लेबल कम होने के कारण नलकूप के कार्य असफल हुए है। मंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पडऩे पर नलकूप के कार्य प्रायवेट सेक्टर से भी कराया जाएगा।