बेमेतरा 28 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, व्यापम रायपुर द्वारा 29 अगस्त 2021 (रविवार) को प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. 2021 प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2ः00 से 4ः15 बजे तक आयोजित किया गया है। जिला बेमेतरा अंतर्गत प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 1343 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा हेतु 883 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। वर्तमान समय में कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाईड लाईन व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षा हेतु शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शास. कन्या उ.मा. विद्यालय बेमेतरा, शास. बालक उ.मा. विद्यालय बेमेतरा कुल 04 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा के निर्बाध एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों में आॅब्जर्वर की नियुक्ति के साथ ही अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने उड़नदस्ता दल सहित कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था किया गया है।
August 28, 2021