February 5, 2018
जर्जर इंदिरा आवास का छज्जा गिरा, दबने से दो बच्चों की मौत एक घायल
अम्बिकापुर, 02 फरवरी (आरएनएस)। जर्जर इंदरा आवास का छज्जा गिर जाने से उसके नीचे तीन बच्चे दब गए। मलबे में दबने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं एक जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनवाही में तकरीबन पांच वर्ष पुराने अधूरे पड़े जर्जर इंदिरा आवास में गुरुवार की शाम गांव के ही तीन बच्चे 7 वर्षीय तुलेश्वर पिता राजकुमा, 6 वर्षीय अम्बिकास पिता हृदय नारायण और 6 वर्षीय चंद्रिका पिता पंडित राजवाड़े खेल रहे थे और गन्ना खा रहे थे। उसी दौरान जर्जर मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।