July 13, 2019
10 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी से सटे अभनपुर इलाके से आबकारी विभाग रायपुर की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश से निर्मित अवैध मशाला शराब को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ऊपरपारा वार्ड क्र. 10 निवासी प्रदीप चन्द्राकर पिता राधेश्याम चंद्राकर के विरूद्ध लगातार अवैध शराब की सप्लाई की शिकायत मिल रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमार कार्यवाही के दौरान आरोपी प्रदीप के घर के एक कमरे में 10 पेटी अवैध मशाला शराब पाया गया।