जंगल में मृत मिले दो बायसन, पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण

बारनवापारा,25 अप्रैल (आरएनएस)। अभयारण्य अंतर्गत के दो अलग-अलग स्थानों पर दो बायसन की मौत होने का मामला सामने आया है। मृत बायसन में एक 7 वर्ष का नर व दूसरा उम्रदराज मादा है। बायसनों की मौत की वजह लड़ाई बताई जा रही है।
बायसनों का शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। नर का शव कोठारी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 161 बीट एवं उम्र दराज मादा बायसन का शव चरौदा सर्कल के पकरीद कक्ष क्रमांक 126 के पास मिला है। गर्मी में वन्य प्राणियों को जंगल में भोजन व पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से भटक रहे हैं। तेज गर्मी से जंगलों के छोटे-छोटे तालाब भी सूख गए हैं। वन विभाग के अनुसार एक उम्र दराज मादा बायसन व नर बायसन का शव जंगल में मिला। वन विभाग दो बायसन की मौत की तफ्तीश में जुट गई है। विभाग पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, ताकि दोनों बायसनों की मौत का कारण स्पष्ट हो सके। इसके पूर्व जंगल क्षेत्र में जंगलों के बीच स्थित पानी के स्रोतों में जहर खुरानी से बायसन, चीतल, मोर, बंदर सहित अन्य वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »