आरक्षक का शव मिला सड़क पर, हत्या को लेकर संसय कायम
बीजापुर, 01 सितम्बर (आरएनएस)। बीजापुर गीदम मार्ग पर जैवारम और बरदेला के बीच सड़क पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, मृतक के सम्बंध में जब जानकारी जुटाई गई तो वह आरक्षक निकला और मृतक की पोस्टिंग आवापल्ली में थी ।
बीजापुर गीदम एनएच पर जैवारम और बरदेला के बीच सड़क पर अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी मिलेते ही जांगला टीआई विकास बघेल जवानों के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामला पंजीबद्ध के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेज दिया । जांगला टीआई ने बताया कि मृतक की पहचान तुमला निवासी सायबुराम लेकाम के रूप में हुई है , सायबुराम पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत था और इसकी पदस्थापना आवापल्ली थाने में थी । पिछले कुछ दिनों से आरक्षक अपनी ड्यूटी से नदारत था । आरक्षक की हत्या आपसी रंजिश है या नक्सलियों ने किया है जांच के बाद ही पता चल पायेगा । इस घटना को लेकर पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर आरक्षक की हत्या किसने की है, यदि नक्सलियों ने हत्या की है तो यह जवान कहां पे नक्सलियों के चंगुल में फस गया है, क्योंकि अब तक जिले के किसी भी थाना में नक्सलियों द्वारा किसी के अपहरण करने की खबर नही है ।