एनएसयूआई ने सुब्रह्मण्यम स्वामी का पुतला दहन किया

राजनांदगांव, 10 जुलाई (आरएनएस)। आज राजनांदगांव एन.एस.यू.आई. ने जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का पुतला दहन एवं नारेबाजी की।
जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की थी। जिसका एन.एस.यू.आई. विरोध करती हैं। जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा एवं जिला उपाधयक्ष राजा यादव ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी अपने बीजेपी के नेताओ को कहते है कि किसी के खिलाफ गलत बयान बाजी करने वालो को पार्टी से बाहर निकल दिया जाएगा। लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाई भी नही हुई हैं। जिसकी हम निंदा करके है। जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के कहा कि सुब्रह्मण्यम स्वामी पागल हो गए हैं जिसे हम पागलखाने भेजने की मांग करके है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, महासचिव गरुण विक्रम सिंह, सागर हरियानो,आदित्य वैष्णव, ऋषभ निर्मलकर, उमेश साहू, अमर झा, हंषराज मेश्राम, गीतेश साहू, अंकुश निर्मलकर, हर्ष महोबिया, योगेश चद्राकर नरेश सिन्हा, हर्ष साहू, राजकुमार, मयंक मेश्राम, शंकर वर्मा, सोमेश साहू, ललित यादव,राजकुमार साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »