December 6, 2018
राज्यपाल पटेल से सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की
रायपुर, 06 दिसंबर (आरएनएस)। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से कल यहां राजभवन में सेंटर बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर के जोनल मैनेजर मुकुल एन. दांडिगे ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ में सेंट्रल बैंक द्वारा किए जा रहे वाणिज्यिक गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने उन्हें सी.एस.आई. के तहत समाज के प्रति अधिक से अधिक योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।