December 20, 2018
14 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। बस्तर संभाग में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कोबरा और सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने सर्चिंग अभियान के तहत अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 14 नक्सलियों को पकडऩे में सफलता पाई।
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना बासागुड़ा से निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, कोबरा 204 डीसी ओंकार नाथ, एसी श्रीनिवासन जे केरिपु 168 से चरण तेज रेड्डी के नेतृत्व में जिला बल, केरिपु एवं कोबरा की संयुक्त टीम तर्रेम, कोरसागुड़ा, आउटपल्ली की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग, नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की तलाश में रवाना हुए थे। पुलिस पार्टी द्वारा कोरसागुड़ा एवं आउटपल्ली के पास जंगलों से घेराबंदी कर फरार तीन आरोपियों को पकड़ा गया।