भैंस समझकर बायसन को खदेड़ा
महासमुंद, 05 जुलाई (आरएनएस)। पिथौरा क्षेत्र के गांव बरेकेलखुर्द में चार जुलाई गुरूवार को वन्यप्राणि बायसन के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान सुबह-सुबह खेत में काम करने गया था। बायसन को वह पालतू भैंसा समझकर खदेडऩे का प्रयास करने लगा। इससे बायसन ने हमला कर दिया। किसान के सीने में गंभीर चोटें आई है। बायसन के लंबे और धारदार सिंग से किसान जख्मी हो गया है। उपचार के लिए पिथौरासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग द्वारातात्कालिक सहायता राशि एक हजार रुपए बुजुर्ग किसान को दिया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जे के गंडेचाने बताया कि घटना 4 जुलाई को प्रात: करीब 7 बजे की है। ग्रामबरेकेलखुर्द निवासी बोधराम केंवट60 वर्ष पिता विशंभर अपने खेत कीजोताई करने गया था। इस दरम्यान समीप के जंगल से खेत की ओर आरहे बायसन को वह भैंसा समझकर हकालने लगा। इससे बायसन बौखला गया। और बोधराम पर अचानक हमला कर दिया। जिससेबायसन के सींग से बोधराम के सीने में गंभीर चोंटें आई है। हमले के बाद ग्रामीणों ने घायल बोधराम कोपिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।