आबादी क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को दिया जायेगा मालिकाना हक- जयसिंह
जगदलपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज यहां कहा कि आबादी क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर वर्षो से निवासरत परिवारों को पट्टा प्रदान कर सरकार उन्हें मालिकाना अधिकार प्रदान करेगी। यह आदेश शीघ्र ही जारी होगा इसकी प्रक्रिया भी जिला स्तर पर शुरू किया जा चुकी है। पत्रकारों को भी आवास हेतु जमीन आंबटन शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार से उद्योग लगाने के नाम पर लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी, लेकिन उद्योग नहीं लग सका। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किये वादे को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा करते हुए उन किसानों के जमीनों को वापस कर एवं पुन: अधिकार देकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसे परिवार जिन्हें 30 वर्षीय पट्टा दिया गया है, जो शासकीय भूमि पर निवासरत हैं ऐसे परिवारों को सरकार बहुत जल्द राहत देने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब उन परिवारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसे परिवारों को पट्टा प्रदान कर भूमि स्वामी का अधिकार देने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह आदेश शीघ्र ही लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन से मिले निर्देशानुसार जिला स्तर पर अवैध विकास एवं निर्माण को लेकर नियमितिकरण किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में राजस्व संबंधी कई मामलों में अड़चने आ रही थी। कांग्रेस की सरकार राजस्व मामलों में आने वाले अड़चनों को शिथिल कर जनता को होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रही है। डायवर्सन के लिये जनता को दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है, इस नियम का सरलीकरण कर डायवर्सन प्रक्रिया आसान की जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के हित के लिये जो भी समस्या ध्यानकर्षण में लायी जायेगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।