बोरियों में बंद चोरी का कोयला लदा ट्रेलर जब्त
कोरबा 9 दिसम्बर (आरएनएस)। एसईसीएल के सुराकछार परियोजना खदान के लोडिंग व डंपिंग पाईन्ट से कोयला चोरी कर बाहर जिले में खपाने का सिलसिला थम नहीं रहा। मुखबिर की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस ने एक और ट्रेलर कोयला जब्त किया है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि दर्री पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल को सूचना मिली थी कि ट्रेलर क्रमांक-सीजी 04जेसी 0676 के जरिए चोरी का कोयला बोरियों में भर कर बाहर खपाने भेजा जा रहा है। इस सूचना पर सीएसपी के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेमनगर बस्ती की ओर से आ रही उक्त ट्रेलर को रुकवाया। पड़ताल में बोरियों में बंद 25 टन कोयला पाया गया। ट्रेलर को थाना लाया जाकर जब्त करते हुए चालक बसंत पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। चालक ने ट्रेलर बिलासपुर निवासी किसी भाटिया की बताया है। कोयला के संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। याद रहे हाल ही में इसी मार्ग पर पुलिस ने ब्रेकडाऊन हालत में खड़ी ट्रेलर से बोरियों में बंद चोरी का कोयला पकड़ा था।