2 नक्सली मिलिशिया सदस्यों ने केरलापाल थाना में किया आत्मसमर्पण


सुकमा, 26 अगस्त (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम के तहत नक्सली मिलिशिया सदस्य मड़कम हड़मा पिता हुंगा एवं सोड़ी मासा पिता हुंदा दोनो निवासी ग्राम सामसेट्टी द्वारा आज थाना केरलापाल में सुकमा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स रजत नाग, सहायक कमांडेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ सुधीर सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान उनि. संदीप टोप्पो थाना प्रभारी केरलापाल एवं अन्य अधिकारीगण व थाना स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प केरलापाल एवं थाना स्टाफ केरलापाल का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »