रायपुर, 21 फरवरी (आरएनएस) राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि डॉ. बघेल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा थे। उन्होंने सदैव किसानों और गरीबों के कल्याण का कार्य किया। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए उनके योगदान एवं समाज कल्याण के कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे।