सिहावा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता- लक्ष्मी धु्रव
नगरी, 21 जनवरी (आरएनएस)। ब्लॉक मुख्यालय नगरी में विधायक कार्यालय का उद्घाटन दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने फीता काटकर किया।
विधायक कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ नगर पुरोहित पंडित ठकुरीधर शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराया गया । कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती ध्रुव ने कहा कि सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों की हर समस्याओं का समाधान कर उनको राहत देना पहली प्राथमिकता है । कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री माधवसिंह ध्रुव, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, कैलाश प्रजापति,करण चन्द्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, रवि ठाकुर,रुद्रप्रताप नाग,ज्ञान चंद गोलछा ,कृष्ण कुमार कश्यप, श्याम सुंदर सिन्हा ,गोपी कृष्ण लाहौरिया,निकेश ठाकुर, कमलेश मिश्रा, अख्तर खान, पेमन स्वर्णबेर,माखन भरेवा, समारू नेताम, हासम मेमन,भूषण साहू, गजेंद्र कंचन, भरत निर्मलकर, पम्मी ठाकुर, शैलेन्द्र लाहौरिया, निश्चल लाहौरिया,सचिन भंसाली, पिंकी यदु, हरीश साहू,भीषम यादव,मनीष तिवारी,आदित्य तिवारी,सोनू चौहान,तेजेन्द्र भट्ट,सलमान रज़ा,आदित्य ठाकुर,महेंद्र पांडे,दिनेश्वरी नेताम,शकुंतला ठाकुर,नंदनी कंचन,तामेश्वरी मरकाम सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।