नगरीय प्रशासन मंत्री ने ली विभागीय बैठक
रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मंत्री श्री डहरिया ने विभाग के अधिकारियों को विभाग में विभिन्न योजना के अंतर्गत अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है ताकि जनता को सुविधाएं मिल सके। श्री डहरिया ने बैठक में पेयजल संकट पर चिंता जाहिर की और जनता को पेयजल की आपूर्ति कर राहत पहुंचाने अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने सरकार की विशेष योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बारिश के मौसम को देखते हुए जल भराव जैसी समस्याओं के निराकरण को लेकर भी मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए।