July 4, 2019
सीएम का भानुप्रतापपुर दौरा रद्द
रायपुर, 04 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भानुप्रतापपुर दौरा रद्द कर दिया गया है, भानुप्रतापपुर सहित कांकेर इलाके में हो रही भारी बारिश की चलते सीएम का दौरा रद्द किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते सीएम बघेल का भानुप्रतापपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है। सीएम श्री बघेल वहां करोड़ों की लागत से बने ओवरब्रिज का लोकार्पण करने वाले थे, इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन अनवरत हो रही बारिश के चलते ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।