2 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
कांकेर, 03 जुलाई (आरएनएस)। जिले की बडग़ांव जिला पुलिस बल और बीएसएफ 175वीं बटालियन की संयुक्त सर्चिंग कार्यवाही के दौरान 2 लाख के ईनामी नक्सली सदाराम नेताम को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ 2 थानों में 24 वारंट जारी है. नक्सली संगठन में सप्लाई कमांडर के रूप वर्ष 2005 से जुड़कर काम कर रहा था.
बता दें कि इससे पहले एसआईबी ने 27 जून को 8 लाख रुपए के ईनामी नक्सली मुईबा को धमतरी के जंगल से गिरफ्तार किया था. उसके बताए अनुसार गरियाबंद पुलिस ने बोरई पुलिस स्टेशन के कट्टीगांव जंगल से एक एके-47 रायफल, 28 राउंड गोली, तीन मैग्जीन और 2 लाख 47 हजार रुपये नगदी बरामद किया था। 15 सालों से नक्सली दल में सक्रिय माओवादी संगठन के मिलिट्री कंपनी के सदस्य सदाराम नेताम उर्फ सूरज को बडग़ांव थानांतर्गत ग्राम पिपली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या, लूटपाट, आगजनी और बलवा जैसे कई मामले दर्ज हैं।