लोहण्डीगुड़ा प्रवास के दौरान सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रखी गई मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की नींव
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के ग्राम धुरागांव में आयोजित आदिवासी कृृषक भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राहुल गांधी ने कोण्डागांव जिले में 105 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण ईकाई की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद श्री पी.एल. पुनिया सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासी एवं किसान शामिल हुए। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने राज्य शासन द्वारा किसान कर्ज माफी, धान के समर्थन मूल्य, अधिगृहित भूमि को वापस किसानांे को देने के लिए उठाये गए कदमो की सराहना करते हुए कहा कि शासन किसानों के हित में कभी भी आंच नहीं आने देगी।
इसअवसरपरक्षेत्रकेविधायकश्रीमोहनमरकामनेअपनेविचाररखतेहुएकहाकिदेशमेंआंध्रप्रदेश, कर्नाटकएवंमहाराष्ट्रमक्काकेप्रमुखउत्पादकराज्यकेनामसेप्रसिद्धहै।बस्तरकेकृषकोंकीबदौलतअबछत्तीसगढ़राज्यभीमक्काउत्पादकराज्यकेनामसेजानाजायेगा।कोण्डागांवविकासखण्डमेंमक्काप्रोसेसिंगप्लांटकेप्रारंभहोनेसेनकेवलकृषकोंकोउनकीफसलकाउचितदाममिलेगाबल्किबेरोजगारोंकोरोजगारकेअवसरतथाक्षेत्रमेंव्याप्तकुपोषणमेंभीकमीआयेगी।क्योंकिमक्काकाउपयोगप्रोटीनकेरुपमेंरेडी-टू-ईटउत्पादनिर्माणमेंकियाजाताहै।
उल्लेखनीय है कि ‘कोण्डागांव जिला‘ बस्तर संभाग का एक ऐसा जिला जो पूरी तरह से कृषि प्रधान जिला है, जो संभाग के अन्य जिलांे के समान खनिज अथवा अन्य संसाधनों से समृद्ध नहीं है। कृषक पूरी तरह से धान और मक्के की फसल पर ही निर्भर है। इस तरह कहा जा सकता है कि जिले की आधी आबादी के जीविकोपार्जन का साधन मात्र कृषि ही है। ऐसे में जिले का सर्वांगीण विकास केवल कृषि प्रधान उद्योग लगाकर ही किया जा सकता है। राज्य शासन ने जिले की इस महती आवश्यकता को तुरंत प्राथमिकता में लेकर यहां मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना का जो स्वागत योग्य निर्णय लिया है। इससे जिले के कृषको के लिए विकास के नए द्वार खुले गए है। इस प्लांट के माध्यम से न केवल कृषक लाभान्वित होंगे बल्कि इसके जरिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से हजारो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो जायेंगे।‘‘