July 3, 2019
जंजगिरी के नहर-बांध मरम्मत के लिए सीएम से गुहार
रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री से दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव से आए किसानों के प्रतिनिधि ने मुलाकात की और उन्हें बताया की गांव में डायवर्सन बांध और नहर का निर्माण वर्ष 1971-72 में हुआ था। इससे आसपास के गांवों को मिलाकर लगभग एक हजार एकड़ में सिंचाई होती थी, लेकिन वर्षों से बांध और नहर की मरम्मत नहीं होने से काफी कम सिंचाई हो पाती है। किसानों ने बांध और नहर की मरम्मत कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आवश्यक पहल का आश्वासन दिया तथा किसानों का आवेदन परीक्षण एवं कार्रवाई के लिए जलसंसाधन मंत्री को भेजने के निर्देश दिए।