मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राम कथा और सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल हुए
रायपुर, 05 फ रवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां रायपुर जिले के कुरूद-सिलयारी (विकासखण्ड-धरसींवा) कृषि उपज मण्डी में एक फरवरी से चल रहे नौ दिवसीय राम कथा के पांचवें दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर पूजा अर्चना कर रामकथा कर रहे प्रख्यात विद्वान, शिक्षाविद् पद्मविभूषण से सम्मानित जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामीरामभद्रा से प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त किया। जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामीरामभद्रा और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे 225 वर-वधुओं को उनके सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। पद्मविभूषण जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामीरामभद्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मस्थली के रूप से छत्तीसगढ़ की पहचान है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी का यह सौभाग्य है कि भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। माता कौशल्या की जन्म स्थली का विकास कार्य किया जाएगा।