देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें सभी मतदान : डॉ.बसवराजु एस.

रायपुर, 17 मार्च (आरएनएस)। स्मार्ट सिटी रायपुर में हर रविवार को होने वाले फिटनेस व हेल्थ अवेयरनेस का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन “मटरगश्ती” आज पूरी तरह लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन-2019 के रंग में सराबोर रहा । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी व रायपुर नगर पालिक निगम के इस आयोजन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसवराजु एस. तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह शामिल हुए। जहां सुबह फिटनेस के लिए कटोरा तालाब उद्यान पहुंचे सैकड़ों नागरिकों को मोर रायपुर- वोट रायपुर अभियान से जोड़ते हुए आगामी 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्टीय हॉकी खिलाड़ी नीता डूमरे व कराते की नेशनल ट्रेनर हर्षा साहू को स्वीप एंबेसडर के रूप में स्वीप टीम में शामिल किया गया। इनके अलावा तृतीय लिंग समुदाय को अभिप्रेरित करने विद्या राजपूत, व्हील चेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील राव और आर.जे नरेन्द्र सिंह भी शीघ्र ही स्वीप एंबेसडर के रूप में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
फि टनेस एक्सरसाइज के मटरगश्ती कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो लोगों को आज सुबह कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। डॉ. बसवराजु ने इस अवसर पर रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए संकल्प मतदान हस्ताक्षर अभियान की जिले में शुरूआत भी की। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम में नागरिकों की उत्साहजनक सहभागिता को देखते हुए मतदान जागरूकता आयोजन शहर के प्रमुख उद्यानों में क्रमवार आयोजित करने के निर्देश रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी को दिए हैं। इस मौके पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति सभी के उत्साह की सराहना करते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »