March 17, 2019
यह चौकीदार को महंगा पड़ गया देश को : भूपेश बघेेल
रायपुर, 17 मार्च (आरएनएस)। यह चौकीदार को देश को बहुत महंगा पड़ गया। लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर से पीएम पर ट्वीट कर कहा कि यह चौकीदार तो देश को महंगा पड़ गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है-भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाईफाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाडिय़ों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू-बादाम खाता है और सिर्फ बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। यव में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।